टाइम्स बी-स्कूल रैंकिंग 2026 में IIFT नंबर वन

Sat 31-Jan-2026,03:51 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

टाइम्स बी-स्कूल रैंकिंग 2026 में IIFT नंबर वन IIFT-Tops-Times-BSchool-Ranking-2026
  • टाइम्स बी-स्कूल रैंकिंग 2026 में IIFT को पहला स्थान, प्रबंधन शिक्षा में वैश्विक व्यापार पर विशेष फोकस की मान्यता।

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने IIFT की उपलब्धि को भविष्य के वैश्विक व्यापार नेताओं के निर्माण का प्रमाण बताया।

Delhi / Delhi :

Delhi/ टाइम्स बी-स्कूल रैंकिंग 2026 में शीर्ष स्थान हासिल कर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) ने एक बार फिर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक दृष्टिकोण का प्रमाण दिया है। यह रैंकिंग प्रबंधन शिक्षा में गुणवत्ता, उद्योग से जुड़ाव, शोध, प्लेसमेंट और वैश्विक प्रासंगिकता जैसे मानकों पर आधारित होती है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आईआईएफटी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता संस्थान द्वारा छात्रों को कौशल, दूरदर्शिता और रणनीतिक सोच से सशक्त बनाने के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आईआईएफटी भविष्य के ऐसे नेतृत्वकर्ताओं को तैयार कर रहा है, जो वैश्विक व्यापार परिदृश्य में भारत की भूमिका को और सुदृढ़ करेंगे।

वाणिज्य सचिव एवं आईआईएफटी के कुलाधिपति श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की मजबूत शैक्षणिक नींव, बढ़ते वैश्विक जुड़ाव और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि आईआईएफटी अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने की दिशा में मानव संसाधन तैयार कर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में योगदान दे रहा है।

आईआईएफटी के कुलपति प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी ने इस सफलता का श्रेय संकाय सदस्यों, छात्रों, पूर्व छात्रों और मंत्रालय के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य शिक्षण, अनुसंधान और संचालन में समय की वास्तविकताओं को समाहित करते हुए आईआईएफटी को विश्व स्तरीय संस्थान बनाना है। उन्होंने उद्योग सहयोग, नीतिगत प्रासंगिकता और अंतरराष्ट्रीय पहुंच को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

1963 में स्थापित आईआईएफटी एक डीम्ड विश्वविद्यालय है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वैश्विक व्यवसाय में एमबीए, कार्यकारी शिक्षा और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है। इसके परिसर दिल्ली, कोलकाता, काकीनाडा और गिफ्ट सिटी में संचालित हैं, जबकि दुबई में पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। यह संस्थान वैश्विक व्यापार नीति और वाणिज्यिक रणनीति में भारत की भूमिका को सुदृढ़ करने में अहम योगदान दे रहा है।